पीएम मोदी ने पहली मुलाकात में चौंका दिया… एनवीडिया के जेन्‍सेन हुआंग ने बताया वो किस्‍सा

नई दिल्‍ली: एनवीडिया के सीईओ जेन्‍सेन हुआंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। यह मुलाकात छह साल पहले हुई थी। हुआंग ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर अपनी कैबिनेट को संबोधित करने को कहा था। इससे वह हैरान रह गए थे। यह बातचीत हुआंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ की। बातचीत मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एनवीडिया एआई समिट इंडिया में हुई।

हुआंग ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा था कि भारत को अपना खुद का निर्माण करना चाहिए। उसे सिर्फ आटा निर्यात करके ब्रेड आयात नहीं करनी चाहिए। एआई में भारत की पूरी आबादी को ऊपर उठाने की क्षमता है।

हुआंग ने यह भी बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जानते हैं। वह बोले, ‘प्रोग्रामिंग आसान नहीं है। यहां भारत में दुनिया में प्रोग्रामर की सबसे बड़ी आबादी है। हालांकि, इसके बाद भी प्रोग्रामिंग आसान नहीं है।’

एनवीडिया के प्रमुख ने कहा, ‘ज्यादातर लोग नहीं जानते कि पाइथन या सी++ या पास्कल या फोरट्रान या जावा कैसे प्रोग्राम किया जाता है, लेकिन हर कोई जानता है कि इंटेलिजेंस को कैसे प्रोग्राम किया जाता है।’

हुआंग के अनुसार, कंप्यूटर प्रोग्राम करने की क्षमता कम आबादी के पास है। वह बाले, ‘एआई प्रोग्राम करने की क्षमता एक ऐसी चीज है जो हर कोई कर सकता है। अगर एआई को हर नागरिक के हाथ में दिया जा सके, तो यह सभी के हाथ में अविश्वसनीय क्षमता प्रदान करेगा, जिसे आज आप और मैं कंप्यूटर के रूप में जानते हैं। यह कंप्यूटर अब समाज में सभी को लाभान्वित कर सकता है। पीएम मोदी ने मुझे यही समझाया।’

क्‍या बोले मुकेश अंबानी?

इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत बहुत भाग्यशाली है कि उसके पास एक दूरदर्शी नेता है जो न केवल विजन में बल्कि निष्पादन में भी विश्वास करते हैं। अंबानी बोले, ‘प्रधानमंत्री और मेरा मानना है कि भारत को एक प्रमुख डिजिटल समाज में बदलने के मामले में उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा है। जमीनी स्तर पर गतिविधि को आगे बढ़ा रहा है। तो, यह डेमोग्राफी है, यह नेतृत्व है।’

अंबानी और हुआंग ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए अपनी साझेदारी की भी घोषणा की। सितंबर 2023 में रिलायंस और एनवीडिया ने भारत में एआई सुपर कंप्यूटर विकसित करने और अपनी भाषाओं में प्रशिक्षित बड़े भाषा मॉडल बनाने की कसम खाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button