दिल्ली का AQI-165, स्कूलों में आज से फिजिकल क्लासेस:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद GRAP-4 के प्रतिबंध हटे

दिल्ली में गुरुवार को AQI 165 रिकॉर्ड किया गया। AQI के खराब से मध्यम कैटेगरी में आने पर सुप्रीम कोर्ट भी GRAP-4 के प्रतिबंध हटाने के लिए राजी हुआ, जिसके बाद सेंटर फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने गुरुवार रात GRAP-4 हटाकर GRAP-2 के प्रतिबंध लागू करने का ऐलान किया।

प्रतिबंधों में ढील के बाद शिक्षा निदेशालय ने कहा कि शुक्रवार से दिल्ली के स्कूलों में फिजिकल क्लासेस शुरू हो जाएंगी। 12वीं तक के सभी स्कूलों के सभी बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं अब नहीं चलाई जाएंगी।

ग्रेप 2 के प्रतिबंधों के तहत दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन जारी रहेगा। कोयला और लकड़ी जलाने जैसी पाबंदियां भी बरकरार रहेंगी। प्राइवेट व्हीकल की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है।

दिल्ली में तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण कम हुआ

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली और उत्तर भारत में हवा की स्पीड बढ़ने के कारण दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर कम हुआ। हालांकि, प्रदूषण आने वाले दिनों में बढ़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि ठंड बढ़ने और तापमान में गिरावट होने के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण हर साल बढ़ता है। इस साल में भी यही पैटर्न देखने को मिल सकता है।

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने कहा- यहां की हवा यूरोप जैसी नहीं हो सकती

CAQM ने कहा कि AQI लेवल में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहे हैं। दिल्ली में नवंबर-दिसंबर में हमेशा ऐसे ही हाल रहते हैं। हमारे वातावरण और मौसम के हिसाब से हमारे यहां की हवा यूरोपीय देशों जैसी नहीं हो सकती। इसलिए AQI लेवल के हिसाब से ही ग्रैप रिस्ट्रिक्शन लगाए जाएं। अगले एक हफ्ते के AQI अनुमान के हिसाब से हम ग्रैप 2 लेवल की पाबंदियां लगाने का सुझाव देते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- AQI 350 के पार जाए तो ग्रैप 3 की पाबंदियां लगाएं

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने कहा पाबंदियां घटाने की इजाजत देते हुए कहा- आगे और मॉनिटरिंग की जरूरत है।

अभी हम कमीशन को ग्रैप 2 लागू करने की इजाजत देते हैं। बेहतर होगा कि कमीशन ग्रैप 3 की भी कुछ जरूरी पाबंदियों को लगाए रखें।

साथ ही अगर कभी भी AQI 350 के पार जाता है तो तुरंत ग्रैप 3 की पाबंदियां लगाई जाएं। ऐसे ही 400 पार जाने पर ग्रैप 4 की पाबंदियां फिर से लगाई जाएंगी।

AQI 400 के पार पहुंचने पर GRAP लगाया जाता है

हवा में प्रदूषण की जांच करने के लिए इसे 4 कैटेगरी में बांटा गया है। हर स्तर के लिए पैमाने और उपाय तय हैं। इसे ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) कहते हैं। इसकी 4 कैटेगरी के तहत सरकार पाबंदियां लगाती है। इसीके आधार पर प्रदूषण कम करने के उपाय जारी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button