मुख्यमंत्री रहते दिग्विजय कराते थे भड़ास सम्मेलन:सीएम और मंत्रियों को सामने सुनाते थे खरी-खोटी

कैम्प में एमपी के सभी 71 जिला अध्यक्षों को दस दिनों तक अलग-अलग विषयों पर एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे। इस ट्रेनिंग कैम्प में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ट्रेनिंग डिपार्टमेंट, आईटी, मीडिया, सोशल मीडिया सहित तमाम विषयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

1998 में हुआ था तीन दिनों का शिविर साल 1998 में पचमढ़ी में 4 सितंबर से 6 सितंबर तक कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर आयोजित हुआ था। इस ट्रेनिंग कैम्प में देश भर के चुनिंदा 250 दिग्गज कांग्रेसी शामिल हुए थे। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कांग्रेस की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था।

दिग्विजय के सीएम रहते होती थी भड़ास सभाएं दिग्विजय सिंह अपने मुख्यमंत्री काल में हर साल में एक बार भड़ास सम्मेलन कराते थे। इस भड़ास सम्मेलन में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता तीन दिनों तक विचार-मंथन करते थे। और इस दौरान अपने मन की भड़ास निकालते थे। दिग्विजय सिंह खुद बताते हैं कि भड़ास सम्मेलन में यदि मंत्री के खिलाफ कोई बात कही गई तो उस मंत्री को जवाब देना होता था। यदि किसी ने मुख्यमंत्री को लेकर कोई बात कही है तो सीएम को जवाब देना पड़ता था।

होटल हाईलैंड में होगी ट्रेनिंग पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी। 2 नवंबर से 11 नवंबर तक होटल हाईलैंड में जिला अध्यक्षों से लेकर अंदर एंट्री करने वालों को बिना पास प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला अध्यक्षों के ड्राइवर, पीए, पीएसओ को भी होटल में एंट्री नहीं मिलेगी।

70 रूम बुक कराए एमपी कांग्रेस की ओर से प्रशिक्षण के लिए तीन होटलों में करीब 70 रूम बुक कराए गए हैं। होटल हाईलैंड में 40 रुम रिजर्व कराए गए हैं। एक कमरे में दो जिलों के अध्यक्ष रुकेंगे। तीन अलग-अलग होटलों में 30 और रूम बुक कराए गए हैं।

पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में राहुल के लिए रूम कराएंगे रिजर्व

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जिला अध्यक्षों के अलावा दूसरे नेताओं से मुलाकात के लिए पचमढ़ी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम कर सकते हैं। बीते सोमवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचकर कमरे देखे थे।

तीन हैलीपेड तैयार पचमढ़ी में प्रशासन ने तीन हैलीपैड तैयार कर रखे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित दिग्गज नेता भोपाल एयरपोर्ट पर उतरकर हेलीकॉप्टर के जरिए पचमढ़ी हैलीपैड पर पहुंचेंगे। बता दें कि बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशासन ने एयरपोर्ट तैयार कराए थे।

योगा, व्यायाम से होगी दिन की शुरुआत जिला अध्यक्षों को दस दिनों की ट्रेनिंग के दौरान रोज सुबह योगा और व्यायाम कराया जाएगा। होटल हाईलैंड में अलग से योगा हॉल, ओपन जिम में जिला अध्यक्षों के लिए व्यवस्था की गई है।

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद आएंगे राहुल गांधी बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग के बाद राहुल गांधी पचमढ़ी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। पीसीसी की मानें तो 8 से 11 नवंबर के बीच राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button