रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह को बसपा ने दिया टिकट

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दो और सूचियां जारी कर दी। आठवीं सूची में पूर्व मंत्री के बेटे समेत 11 प्रत्याशी को टिकट दिए हैं। वहीं, नौवीं सूची चुरहट से प्रत्याशी बदलकर तीन नामों की सूची जारी की है।

बहुजन समाज पार्टी ने आठवीं सूची के 11 नामों में मुरैना से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम को टिकट दिया है। सेवड़ा से लाखन सिंह यादव, ग्वालियर से शत्रुधन यादव,  उज्जैन उत्तर से अब्दुल रज्जाक लाला, धार से ओमप्रकाश मालवीय, भिकनगांव से जुवान सिंह, गरोठ से जगदीश रागोठा, बदनावर से जगदीश चोयल, झाबुआ से बालू सिंह निनामा, दतिया से लोकेंद्र अहिरवार, मेहंगाव से राजवीर सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है।  
इसके अलावा नौवीं सूची में तीन प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। इसमें चुरहट से प्रत्याशी संतोष प्रसाद साकेत की जगह बबलू विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, दो अन्य उम्मीदवारों में ग्वालियर ग्रामीण से सुरेश बघेल और जबेरा से विनोद राय को टिकट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button