CM हेमंत बिस्वा बोले- DMK को I.N.D.I.A से निकाल, राहुल गांधी बन सकते है हिंदू हृदय सम्राट
जबलपुर
जबलपुर में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन आ जाने के बाद तीन राज्यों में चुनाव का मापदंड ही बदल गया है। अब चुनाव भाजपा के खिलाफ नहीं, बल्कि हजारों साल पुरानी सनातन परंपरा से हो गया है।
उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी के पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका है। स्टालिन और DMK को गठबंधन से निकालें। हिंदू सहनशील है, इसलिए चुप है। दूसरे धर्म के लिए टिप्पणी करते तो सिर तन से जुदा के नारे लगते।' I.N.D.I.A के 14 एंकर्स का बायकॉट करने पर उन्होंने कहा, 'हमने चंद्रयान-3 बनाया है। जाओ जाकर चांद पर मीडिया पर प्रतिबंध लगाओ।'
असम के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए आए हैं। वे छिंदवाड़ा और पन्ना के दौरे पर रहेंगे।
इंदौर से जोधपुर जा रही बस उज्जैन में पलटी, 3 की मौत
उज्जैन में इंदौर से जोधपुर जा रही बस पलटने से कंडक्टर और 2 यात्रियों की मौत हो गई। 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना शुक्रवार देर रात जिले के खाचरोद में फर्नाखेड़ी में हुई। अशोक ट्रैवल्स की बस बारिश के कारण अंधे मोड़ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 यात्री सवार थे।