ये ऑफर हाथ से जाने न दे, वनप्लस के मोबाइल के साथ मिल रहा है Nord Buds 2r फ्री
OnePlus Nord 3 5G को मार्केट में 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को अगर आप खरीदते हैं तो इसके साथ फ्री Nord Buds 2R दिए जाएंगे। बता दें कि इस फोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। ये ईयरबड्स एंट्री-लेवल ट्रू वायरलेस इयरफोन हैं। इनकी खासियत यह है कि ये ईयरफोन 40 घंटे से ज्यादा की बैटरी के साथ आते हैं।
OnePlus Nord 3 5G की कीमत:
इस फोन को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे खरीदने पर फोन के साथ फ्री Nord Buds 2R दिए जाएंगे। फोन की कीमत की बात करें तो OnePlus Nord 3 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। यह ऑफर दोनों ही वेरिएंट पर उपलब्ध है। Nord Buds 2R की कीमत 2,199 रुपये है।
OnePlus Nord Buds 2R के फीचर्स:
OnePlus के Nord Buds 2R के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही बड में 36mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 8 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। साथ ही चार्जिंग केस 480mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 38 घंटे तक की है। ये ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus Nord 3 5G के फीचर्स:
यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर काम करता है। फोन में 6.74 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसके 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
OnePlus Nord 3 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है। फोन में 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।