विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- भारत-लंका नौका सेवा का शुभारंभ वास्तव में बड़ा कदम

नई दिल्ली
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु के नागपट्टिनम से श्रीलंका में जाफना के पास कांकेसंथुराई तक यात्री नौका सेवा की शुरुआत लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक 'वास्तव में बड़ा कदम' है। नौका सेवा के शुभारंभ पर एक आभासी समारोह में जयशंकर ने कहा कि कनेक्टिविटी, सहयोग और संपर्कों पर ध्यान देने के साथ भारत का अपने निकटतम देशों के लिए 'उदार और दूरदर्शी दृष्टिकोण' है।
 

भारत-श्रीलंका के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए यह बड़ा कदम

उन्होंने कहा, 'भविष्य में हम ग्रिड कनेक्शन, पाइपलाइन और आर्थिक गलियारे पर विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही निश्चित रूप से श्रीलंका में सभी को समान सम्मान और समान अधिकारों के साथ रहने के लिए समर्थन दिया जाएगा।' भारत द्वीप राष्ट्र में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनके लिए सम्मान और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के लिए कोलंबो को संदेश देता रहा है। नौका सेवा जुलाई में दोनों देशों के नेताओं द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप शुरू की गई थी। जयशंकर ने कहा, 'भारत और श्रीलंका के बीच लोगों से लोगों के बीच संपर्क के लिए यह वास्तव में एक बड़ा कदम है। इसे प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मान्यता दी थी।'
 
3.5 घंटे में तय की जाएगी 110 किमी समुद्री दूरी
हाई-स्पीड नौका का संचालन शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है और इसकी क्षमता 150 यात्रियों की है। अधिकारियों के अनुसार, नागपट्टिनम और कांकेसंथुराई के बीच लगभग 60 समुद्री मील (110 किमी) की दूरी, समुद्र की स्थिति के आधार पर लगभग 3.5 घंटे में तय की जाएगी। जयशंकर ने अपनी टिप्पणी में भारत की 'पड़ोसी पहले नीति' और पड़ोसी देशों के साथ कनेक्टिविटी और सहयोग को बढ़ावा देने पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'यह वही निर्णय है जो हम इस नौका के माध्यम से करना चाहते हैं। यह चेन्नई-जाफना उड़ानों में पहले से ही दिखाई दे रहा है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने मंजूरी दे दी है।'

जयशंकर ने कहा, 'आखिरकार कौन भूल सकता है कि नरेंद्र मोदी जाफना का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। यह प्रतिबद्धता श्रीलंका में आवास परियोजनाओं, सांस्कृतिक केंद्रों और अस्पतालों के समर्थन में भी देखी जाती है।'

उन्होंने भारत की SAGAR (Security and Growth For All in the Region) नीति का भी उल्लेख किया और कहा कि देश समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपदा प्रतिक्रिया और पर्यावरण सुरक्षा में फिर से सक्रिय हो गया है। उन्होंने कहा, 'यह नौका सेवा समुद्री क्षेत्र के माध्यम से लोगों से लोगों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह कांकेसंथुराई बंदरगाह के सुचारू कामकाज के लिए हमने जो सहायता प्रदान की है, उसे भी रेखांकित करता है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button