विकास के क्षेत्र में ग्वालियर नई ऊँचाईयाँ छू रहा है – ऊर्जा मंत्री तोमर

भोपाल

ग्वालियर विकास के क्षेत्र में नई ऊँचाईयाँ छू रहा है। एलीवेटेड रोड, आईएसबीटी बस स्टेंड, एयर टर्मिनल, रेलवे स्टेशन का विस्तार, बड़े-बड़े ओवरब्रिज ग्वालियर को अत्याधुनिक शहर का रूप दे रहे हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात शहर के वार्ड-6 में एक करोड 65 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों के भूमि-पूजन के दौरान कही।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर की सभी बस्तियों में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का बड़ा विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में सडकों का जाल बिछाया जा रहा है। तोमर ने कहा प्रदेश सरकार ग्वालियर के औद्योगिक वैभव को फिर से स्थापित करने के लिये पूरी शिद्दत के साथ प्रयासरत है। बदलता ग्वालियर विकास के नये नये आयाम लिखने जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button