मान सरकार का “मिशन रोजगार”: आज CM मान बांटेंगे नियुक्ति पत्र
पंजाब
मान सरकार के मिशन रोजगार के तहत आज 396 नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। चंडीगढ़ के निगम भवन में सुबह करीब 10.30 बजे नियुक्ति पत्र का बड़ा समागम आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री 396 नौजवानों को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र देंगे।