2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए बचे हैं सिर्फ 5 दिन, अगले हफ्ते तुरंत पहले निपटाएं ये काम

नईदिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलर जारी कर चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। साथ ही लोगों को अपने 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था। 30 सितंबर को खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है। उसमें भी त्योहार के कारण एक-दो दिन बैंक त्योहार के कारण बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों के पास बैंक ब्रांच जाकर नोट बदलने के लिए 4 से 5 दिन ही बचते हैं। ऐसे में सही होगा कि बैंकों को छुट्टी की लिस्ट को चेक करके जल्द से जल्द अपने 2,000 रुपये के नोट को बदल दिया जाए। वरना आपको बाद में परेशानी हो सकती है।

जल्द बदलवा लें 2,000 रुपये के नोट

RBI ने कहा था कि 2000 के नोट 30 सितंबर तक वैलिड रहेंगे। 2000 रुपये के नोटों को इस्तेमाल करने के लिए 30 सितंबर तक का ही समय है। सितंबर में लोग बैंक छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए समय पर 2,000 रुपये के नोट बदल लें। नवंबर 2016 में 2000 रुपए के नोट चलन में लाए गए थे। तब नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे,

सितंबर खत्म होने में बचा है बस एक हफ्ता

27 सितंबर, 2023: बुधवार, मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)।

28 सितंबर, 2023: गुरुवार, ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारा वफात)

29 सितंबर, 2023: शुक्रवार, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और कश्मीर)

2000 रुपये के नोट कैसे और कहां बदलें?

लोग 30 सितंबर तक अपने संबंधित बैंक अकाउंट में ₹2,000 के नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। ये सुविधा 23 मई से RBI और देशभर के दूसरे सभी बैंकों के ब्रांच में मिल रही है। RBI के मुताबिक बैंक ब्रांच के ऑपरेशन में किसी तरह की परेशानी न आए। बैंक ब्रांच के रेगुलर कामकाज में रुकावट को कम करने के लिए 20,000 रुपए तक के ₹2,000 के नोट बदले जा सकते हैं। RBI की तरफ से सितंबर के आखिर तक वापस लिए गए नोटों को बदलने की सलाह दी गई है। चलन से बाहर हुए ₹2,000 के नोटों को आपके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए KYC नॉर्म्स और दूसरे लीगल प्रोसेस जरूरी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button