दिल्लीवासियों पर प्रदूषण की मार, खराब होने लगी Air quality, आसमान में छाई धुंध

नईदिल्ली

राजधानी दिल्ली में अब सुबह-शाम के अलावा दिन के वक्त भी ठंड का एहसास होने लगा है. बढ़ती ठंड के चलते लोगों ने पंखे बंद करने भी शुरू कर दिए हैं. लेकिन ठंड की दस्तक के साथ प्रदूषण का कहर भी बढ़ने लगा है. आज (21 अक्टूबर) सुबह के वक्त दिल्ली में कोहरा और प्रदूषण की चादर का मिश्रण देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी कम रही. मौसम विभाग के मुताबिक कल 22 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है. जिससे प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद है.

दिल्ली में शनिवार को सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 217 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. आइए जानते हैं विभिन्न इलाकों में आज क्या है AQI.

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
अलीपुर 191 मध्यम
आनंद विहार 249 खराब
अशोक विहार
आयानगर
बवाना 276 खराब
बुराड़ी 276 खराब
डीटीयू 151 मध्यम
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 190 मध्यम
द्वारका सेक्टर-8 254 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 125 मध्यम
दिलशाद गार्डन 205 खराब
आईटीओ 199 मध्यम
जहांगीरपुरी 274 खराब
जेएलएन स्टेडियम 201 खराब
लोधी रोड 157 मध्यम
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 217 खराब
मंदिर मार्ग 185 मध्यम
मुंडका 249 खराब
NSIT द्वारका 220 खराब
नजफगढ़ 187 मध्यम
नरेला 241 खराब
नेहरू नगर 238 खराब
मोती बाग 295 खराब
ओखला 194 मध्यम
पटपड़गंज 223 खराब
पंजाबी बाग 227 खराब
पूसा 186 मध्यम
आरके पुरम
रोहिणी 248 खराब
शादीपुर 248 खराब
सिरी फोर्ट 189 मध्यम
सोनिया विहार 228 खराब
अरबिंदो मार्ग 168 मध्यम
विवेक विहार 217 खराब
वजीरपुर 248 खराब
नॉर्थ कैंपस 255 खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के आज मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज दिनभर मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि कल, 22 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद है.

स्काईमेट के मुताबिक, एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. यह पिछले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की तरह बहुत अधिक ताकतवर नहीं है. इसकी वजह से 22 और 23 को हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान में इजाफे की संभावना नहीं है. यह 18 डिग्री के आसपास रह सकता है. अभी तापमान में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते-जाते रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button