डोंगरगढ़ विस टिकट न मिलने से नाराज हुए राजेश, दर्द किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

राजनांदगांव

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी और सूची जारी होते ही टिकट की आस लगाए बैठे जनप्रतिनिधियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। इसी सिलसिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डोंगरगढ़ विधानसभा से टिकट से वंचित जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने  क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने को लेकर दुर्व्यवहार करने की बात कही है।

उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि इससे उनका मन काफी दुखी है। श्यामकर भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं और डोंगरगढ़ विधानसभा से टिकट के लिए जोर लगा रहे थे। पार्टी ने उनकी जगह पूर्व विधायक विनोद खांडेकर को बेहतर प्रत्याशी मानते मैदान में उतार दिया है। श्यामकर ने क्षेत्र की जनता से यह भी कहा है कि जरूरत पड?े पर वह हमेशा साथ होंग बहरहाल श्यामकर का संदेश सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button