सेंसेक्स 570 अंक टूटा, रिकवरी के ट्रैक से एक बार फिर उतरा बाजार, निफ्टी भी धड़ाम

नई दिल्ली

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर हाहाकार मच गया। गुरुवार के दिन कारोबार के आखिरी मिनटों में सेंसेक्स 570 अंक से ज्यादा टूट गया तो वहीं निफ्टी में भी 180 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स का लो 65,528.96 अंक था। वहीं, इसका हाई 66,406.01 अंक रहा।  शेयर बाजार में गिरावट अब बढ़ गई है। सेंसेक्स 459 अंक नीचे 65658 के स्तर पर है। यह आज दिन के उच्च स्तर 66406 से 848 अंक टूट चुका है। दूसरी ओर निफ्टी भी 146 अंकों का गोता लगाकर 19570 के स्तर पर है।

अच्छी शुरुआत के बाद शेयर बाजार लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स अब 240 अकों तक गिर चुका है। सेंसेक्स 66406 के स्तर पर खुलने के बाद यह इस स्तर पर आ गया है। दूसरी ओर निफ्टी भी 68 अंक टूटकर 19647 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी टॉप गेनर में एलएंडटी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक्स हैं तो टॉप लूजर में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाइटन और महिंद्र एंड महिंद्रा।

घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज हरे निशान से हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 287 अंकों की उछाल के साथ 66406 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 45 अंक ऊपर 19761 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। दूसरी ओर, अमेरिकी शेयर बाजार रात भर मिश्रित बंद हुए। तेल की कीमतें एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं, जबकि डॉलर मजबूत रहा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 108 अंकों के फायदे के साथ 666227 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 19744 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 के 21 स्टॉक लाल निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में आज शुरुआती कारोबार में एलएंडटी, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और सनफार्मा जैसे स्टॉक्स थे। दूसरी ओर निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स, टाइटन और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर थे।
 
अगर अडानी ग्रुप की कंपनियों के परफार्मेंस की बात करें तो शुरुआती कारोबार में अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर,  अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और अडानी पोर्ट्स हरे निशान पर थे। जबकि, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी, अंबुजा सीमेंट में कमजोरी दिख रही थी।  बता दें बुधवार को वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक  डाऊ जोंन्स 0.20 फीसद या 68 अंक टूटकर 33550 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी मामूली बढ़त के साथ 4274 के स्तर पर, जबकि नैस्डैक 0.22 फीसद ऊपर 13092 के स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार का हाल: सेंसेक्स 173.22 अंक बढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में नुकसान में रहा तथा बाद में और लुढ़ककर 65,549.96 अंक तक आ गया। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, इन्फोसिस और मारुति के शेयरों में लिवाली से इसने नुकसान की भरपाई कर ली। एक समय यह 226.8 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी भी 51.75 अंक की बढ़त के साथ 19,716.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 19,554 और ऊंचे में 19,730.70 अंक तक गया।

गिफ्ट निफ्टी में 15.25 अरब डॉलर का रिकार्ड कारोबार: गिफ्ट निफ्टी 26 सितंबर, 2023 को गिफ्ट निफ्टी 15.25 अरब डॉलर (1,26,930 करोड़ रुपए के बराबर) के टर्नओवर के साथ 3,86,350 कॉन्ट्रैक्ट्स की एक दिन की ट्रेडिंग गतिविधि के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। गिफ्ट निफ्टी ने एक महीने में अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया जब टर्नओवर 29 अगस्त, 2023 को 12.98 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button