Ex CM मंडलोई की तीसरी पीढ़ी भी वल्लभ भवन से कर रही सेवा

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वल्लभ भवन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम की उपलब्धियों को भी गिनाया। कल हुए कार्यक्रम में ऐसा परिवार भी मौजूद रहा जिसकी तीन पीढ़ियों को वल्लभ भवन में बैठकर प्रदेश की सेवा का अवसर मिला है। स्व. पं. भगवंत राव मंडलोई प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके पुत्र स्व. विनोद कुमार मंडलोई 1974 बैच के आईएएस थे। और स्व. विनोद कुमार मंडलोई के पुत्र 1993 बैच के आईएएस अफसर नीरज कुमार मंडलोई वर्तमान में वल्लभ भवन से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि खंडवा में जन्में भगवंतराव मंडलोई एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। वकालत से करियर शुरू करने के बाद भगवंतराव मंडलोई स्वतंत्रता आंदोलन और कांग्रेस से जुड़ गए। अपनी जिंदगी के 50 साल उन्होंने खंडवा में ही बिताए। आजादी के बाद रविशंकर शुक्ल के कैबिनेट में उन्हें मंत्री पद मिला, तब जाकर वह सूबे की राजनीति में सक्रिय हुए।  1970 में राष्ट्रपति ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया। वे 1 जनवरी 1957 से 30 जनवरी 1957 और 12 मार्च 1962 से 29 सितंबर 1963 तक राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे। सीएम की कुर्सी पर तो दो बार बैठे, लेकिन कभी भी पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। उनका पहला कार्यकाल 31 दिन तो दूसरा कार्यकाल 18 महीने से थोड़ा ज्यादा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button