रोड में घूम रही गाय बैलों के लिए होगा अनशन 26/को

मंडला

माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन की बैठक आज  राम मंदिर पड़ाव में की गई सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 24 सितंबर को जिला चिकित्सालय मंडला ब्लड बैंक मैं संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी मात् शक्तियों एवं पुरुषों के द्वारा रक्तदान किया जाना है संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने सभी का आवहन किया है कि जो भी श्वेक्षिक रक्तदान करना चाहते हैं। आप सादर आमंत्रित है रक्तदान का और कोई विकल्प भी नहीं है

साथ ही आज की बैठक में निर्णय लिया गया की निराश्रित गाय माता एवं बैल जो रोड में बेसहारा घूम रहे हैं प्रशासन उनको सुरक्षित अगर 25/ सितम्बर तक नहीं कर रहा है  तो माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन  के तत्वाधान आम जनमानस के साथ में सभी  नगर पालिका मंडला में अनशन किया जाएगा गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने बताया कि लगातार संगठन के द्वारा एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा भी नगर पालिका में बहुत बार निवेदन -आवेदन किया गया है

परंतु शासन इस कदर से सोया हुआ है की बहुत बड़े-बड़े हादसे होने के बाद भी प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है वहीं पर सरकारी गौशाला खाली पड़ी है इन सभी गाय बैलों को गौशाला में अगर शिफ्ट किया जाता है तो गाय माता भी सुरक्षित रहेगी एवं लोग भी दुर्घटना से बचेंगे गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल का कहना है कि कागज पर कार्यवाही नहीं जमीनी स्तर पर कम होने चाहिए अतः 25 सितंबर तक अगर नगर पालिका द्वारा यह कदम नहीं उठाया जाता है

तो अनशन किया जाएगा आगे आव्यवस्था का जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा आज की बैठक में उपस्थित रहे आप महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संजूलता सिंगौर, महिला मोर्चा संयोजक श्रीमती सरस्वती सिंगौर, श्रीमती पूजा सोनी, शकुंतला पटेल, डॉ दिलीप चंद्रौल, नितेश पटेल, अखिलेश पटेल, गोवर्धन ठाकुर, महादेव ठाकुर एवं अन्य सदस्यगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button