ड्राइवर के Account में जब आये 9000 Crore, तो जानिये क्या हुआ

कोडंबक्कम
तमिलनाडु में कार ड्राइवर राजकुमार को उस वक्त एक पल के लिए अपने 'राजकुमार' होने का अहसास हुआ, जब उनके खाते में अचानक से 9000 करोड़ रुपये आ गए. ड्राइवर ने इस रकम में से 21000 रुपये अपने दोस्त के अकाउंट में भी ट्रांसफर कर दिया. हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. बैंक ने उनके खाते में गलती से भेजी गई इस रकम को काट लिया.

पलानी के रहने वाले राजकुमार कार ड्राइवर हैं. वे कोडंबक्कम में अपने दोस्त के साथ रहते हैं और कार चलाते हैं. 9 सितंबर को राजकुमार ने जब देखा कि उनके खाते में 9000 करोड़ रुपये आ गए, तो वे चौंक गए. राजकुमार का तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक में अकाउंट है. उस वक्त उनके खाते में सिर्फ 105 रुपये थे. ऐसे में उन्हें लगा कि उनके साथ यह किसी तरह की ठगी की कोशिश है. इसलिए उन्होंने 21000 रुपये अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की. ये ट्रांसफर भी हो गए.

हालांकि, थोड़ी देर बाद बैंक अधिकारियों ने राजकुमार से संपर्क किया और उन्हें बताया कि गलती से उनके खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए. बैंककर्मियों ने राजकुमार से ये पैसे किसी को ट्रांसफर न करने के लिए कहा. थोड़ी देर में बैंक ने ये पैसे वापस काट लिए. बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन ने राजकुमार से कहा है कि वह अपने दोस्त को भेजे गए 21,000 रुपये वापस कर दे, क्योंकि ये पैसे बैंक से गलती से भेजे गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button