खंभे से बांधकर युवक पिटाई, मौत से पहले पिता को सुनाई हैवानियत की दास्तान

नईदिल्ली

दिल्ली में भीड़ का क्रूर चेहरा नजर आया है। यहां भीड़ ने 26 साल के एक शख्स को खंभे से बांधकर उसकी जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी है। इस पिटाई की वजह से युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने युवक को चोर समझकर उसके साथ यह बेरहमी की है। पुलिस ने बताया कि घटना नॉर्थईस्ट दिल्ली के सुंदर नगरी की है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना मंगलवार की सुबह G4 block में हुई है। इस दरिंदगी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग इस शख्स के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं।

नॉर्थईस्ट के डिप्टी कमिश्र ऑफ पुलिस, जॉय तिर्की ने कहा कि 60 साल के फल बिक्रेता अब्दुल वाजिद ने शिकायत दर्ज करवाई है और दावा किया है कि उनके बेटे इसार को कुछ लोगों ने चोर होने के शक में पीटा और इस पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई। वाजिद ने कहा, 'जब हम मंगलवार की शाम घर पहुंचे तब हमने देखा कि मेरा बेटा बाहर पड़ा हुआ था और दर्द से कराह रहा था। उसके पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे।'

ईसार ने सुबह करीब 5 बजे अपने पिता को बताया कि जी4 ब्लॉक के पास कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया था। उसपर चोरी का इल्जाम लगाया गया था। इसके बाद उन्होंने उसे एक खंभे से बांध दिया और डंडे से पिटाई कर दी। इसार ने अपने पिता को बताया था कि आरोपी जी 4 ब्लॉक के पास ही रहते हैं। ईसार के पड़ोसी ने उसे रिक्शा पर घर लाया गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। ईसार के पिता वाजिद ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और शव को जीटीपी अस्पताल में लाया गया। यहां डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया।

डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा, 'सूचना मिलने पर हम घटनास्थल पर पहुंचे, जहां हमने देखा कि घर के बाहर एक युवक इसार(26 वर्ष) का शव रखा है। पता चला कि सुबह उसे पीटा गया है, हमने हत्या का केस दर्ज़ किया है। अब तक पता चला कि उसे सुबह कुछ लड़कों ने रोका था, बताया जा रहा है यह(इसार) मानसिक रूप से बीमार था हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। इसे(इसार को) शायद बांध कर पीटा गया है, शाम में इसकी मृत्यु हुई है। मामले के कई पहलू हैं, जिसकी जांच की जा रही है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button