कॉमेडियन कामरा के वीडियो पर बवाल:शिंदे को गद्दार कहा, जहां शो शूट हुआ उस होटल में BMC हथौड़ा लेकर पहुंचा

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सोमवार सुबह मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। दरअसल, रविवार को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं। उन पर अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

सोमवार को बृह्मनमुंबई नगर निगम (BMC) के कर्मचारी यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में हथोड़ा लेकर पहुंचे हैं। दूसरी तरफ द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई थी। शिवसैनिकों का दावा है कि इसी स्टूडियो में वह वीडियो शूट किया गया था। इससे शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए थे।

सोमवार दोपहर को मुंबई पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों की गिरफ्तारी किया है।

इधर, होटल ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल इस क्लब को बंद कर रहे हैं। हमने आर्टिस्ट्स को परफॉर्मेंस की जगह दी है। वे अपने बयानों के लिए खुद जिम्मेदार हैं, लेकिन हर बार हम निशाना बन जाते हैं।

फडणवीस बोले- कुनाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए

विवाद पर देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता।

फडणवीस ने कहा- कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है।

कुणाल और राहुल गांधी ने संविधान नहीं पढ़ा

फडणवीस ने कहा- कुणाल कामरा ने वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की, जिसे राहुल गांधी ने दिखाया था। दोनों ने संविधान ठीक से नहीं पढ़ा। संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं।

शिंदे को गद्दार कहे जाने पर उन्होंने कहा- 2024 के विधानसभा चुनावों में लोगों ने हमें वोट देकर समर्थन दिया। जिन्होंने गद्दारी की थी, उन्हें जनता ने घर बैठा दिया। जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और जनादेश का अपमान किया, जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button