क्या रणवीर सिंह ने छोड़ी ‘हनुमान’ के डायरेक्टर की फिल्म? ‘राक्षस’ के सेट से अब सामने आई ये कहानी

रणवीर सिंह फिल्म ‘हनुमान’ के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ ‘राक्षस’ नाम की फिल्म कर रहे थे। उन्होंने तीन दिन तक इसकी शूटिंग भी की, लेकिन अचानक ही फिल्म छोड़ दी। इससे मेकर्स बेहद गुस्सा हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणवीर सिंह और मेकर्स के बीच क्रिएटिव लेवल पर कुछ मतभेद हो गए थे, पर अब एक सोर्स ने बताया कि दिक्कत रणवीर की तरफ से हुई। उन्होंने मेकर्स को कोई वजह बताए बिना ही फिल्म छोड़ दी।