दिव्या भारती लगातार 20 घंटे करती थीं शूट, पहलाज निहलानी ने बताया एक्ट्रेस के पैर में कील घुसने का दर्दनाक वाकया

प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने हाल ही एक इंटरव्यू में दिवगंत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की और उनकी तारीफ की है। पहलाज निहलानी ने दिव्या भारती को फिल्म ‘शोला और शबनम’ में डायरेक्ट किया था, और इसमें गोविंदा भी थे। उन्होंने बताया कि दिव्या भारती बिना किसी शिकायत के लगातार 20 घंटे शूट करती थीं। दिव्या भारती की साल 1993 में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपने अपार्टमेंट की खिड़की से गिर गई थीं।