परेशान फिरोज खान ने मौत से 3-4 दिन पहले आसिफ शेख को किया था फोन, एक्टर बोले- खुद को कोसता हूं काश! बात कर लेता
‘भाबीजी घर पर हैं!’ के एक्टर फिरोज खान की मौत से एक्टप आसिफ शेख को गहरा सदमा लगा है और वह खुद को कोस रहे हैं कि एक्टर का फोन नहीं उठा पाए। अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर मशहूर हुए फिरोज खान ने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया था, जिसमें से एक ‘भाबीजी घर पर हैं!’ भी था। फिरोज खान का हाल ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में हार्ट अटैक से निधन हो गया। आसिफ शेख ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में बताया कि फिरोज खान पिछले कुछ समय से पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे थे।