बेटे अरहान की मां नहीं दोस्त बनकर रहना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- हमें साथ देख कॉमेडी शो बोलते हैं सब
मलाइका अरोड़ा का भले ही अरबाज खान से लंबे अरसे पहले तलाक हो चुका है। लेकिन बेटे से उनका प्यार कम नहीं हुआ। दिनों-दिन बढ़ता गया। वह अक्सर उसका ख्याल रखती हैं और इसमें कोई शक नहीं। साथ ही बेटे के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात करती हैं। उन्होंने बेटे अरहान के पॉडकास्ट में भी काफी सारी बातें कीं। हंसी-मजाक किया और एक बार फिर से अपने बॉन्ड के बारे में बात की।
दोस्तों को पसंद है अरहान-मलाइका की जोड़ी
मलाइका अरोड़ा का कहना हैकि उनका बेटे अरहान के साथ जो बॉन्ड है, वो ऐसा है कि उनके दोस्त उन दोनों को अगर साथ में घर पर देख लें तो उन लोगों को खुशी होती है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘दब मेरे दोस्त घूमने के लिए घर आते हैं तो वो कहते हैं कि अरहान और तुम्हें एक साथ देखना एक कॉमेडी शो देखने जैसा है। हम ज्यादातर समय मजाक ही करते रहते हैं। एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं। मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं कि वो इस कॉमेडी शो को देखने के लिए टिकट खरीदेंगे।’
मलाइका अरोड़ा के बेटे की रवीना टंडन की बेटी संग दोस्ती
मलाइका अरोड़ा के बेट अरहान खान की उम्र 21 साल है और वह इन दिनों अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ जोड़ा जा रहा है। वह अक्सर उनके साथ स्पॉट होते हैं। पार्टियां करते दिखाई देते हैं। हालांकि अभी दोनों की तरफ से ऐसा कुछ कहा नहीं गया लेकिन फैन्स इनके बीच दोस्ती से ज्यादा वाला मामला समझ रहे हैं।