मेड इन इंडिया रेंज रोवर, आइकॉनिक कार को लेकर जेएलआर का बड़ा प्‍लान क्‍या?

नई दिल्‍ली: लग्‍जरी कार बनाने वाली मशहूर ऑटोमोटिव कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) भारत में अपनी यात्रा का नया चैप्‍टर शुरू करने के लिए तैयार है। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली JLR पुणे प्लांट में अपनी फ्लैगशिप रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल की स्थानीय असेंबली शुरू करेगी। यह कदम JLR को पहले से ही भारत में असेंबल की जा रही अन्य गाड़ियों जैसे कि डिस्कवरी स्पोर्ट और F-PACE में शामिल कर देगा। पहली बार है जब इन मॉडलों का उत्पादन ब्रिटेन के बाहर किया जाएगा। यह भारतीय बाजार में जेएलआर के आत्मविश्वास को दर्शाता है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले जेएलआर को टाटा परिवार में लाने के लिए रतन टाटा को धन्यवाद दिया। उन्होंने उस समय से जेएलआर के ब्रांड पोर्टफोलियो में अहम बदलाव और एक्‍सपैंशन पर रोशनी डाली।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘तब से जेएलआर के लिए यह एक शानदार यात्रा रही है। आज जेएलआर के पास खूबसूरत, विशिष्ट ब्रांडों के जरिये ब्रांडों का जबर्दस्‍त कलेक्‍शन है। यह अब तक की सबसे प्रतिष्ठित और सर्वश्रेष्ठ एसयूवी है। यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि रेंज रोवर का निर्माण भारत में किया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button