मेरठ की मानसी माहेश्वरी ने Cannes में किया देश का नाम रोशन, FTII के स्टूडेंट की फिल्म ने जीता अवॉर्ड

इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में वो देखने को मिला है, जो पिछले 78 सालों में देखने को नहीं मिला। कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1946 में हुई थी, लेकिन इस बार दुनियाभर के 555 फिल्म स्कूलों की एंट्री भी ली गईं। इन फिल्म स्कूलों ने कान फिल्म फेस्टिवल में 2,263 एंट्री भेजी थीं, जिनमें से सिर्फ 18 ही चुनी गईं। और इन 18 फिल्मों में जो दो फिल्में चुनी गई हैं, वो इंडिया की हैं, और देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। यह पहली बार है जब कान फिल्म फेस्टिवल में इंडिया की दो फिल्मों ने अवॉर्ड जीता।