सलमान खान की तरफ से बिश्‍नोई समाज से मांगी माफी- नुकसान पहुंचाने से हिरण वापस नहीं आएगा

सलमान खान की एक्‍स-गर्लफ्रेंड सोमी अली के बोल अचानक बदल गए हैं। कल तक बॉलीवुड सुपरस्‍टार को कोसने, धोखा देने और यहां तक मारपीट तक के आरोप लगाने वाली सोमी अली ने अब एक्‍टर को लेकर चिंता जाहिर की है। गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग और सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी के बीच सोमी को अब उनकी सुरक्षा की चिंता हो रही है। इतना ही नहीं, फायरिंग केस में जांच के बीच सोमी अली ने सलमान खान की तरफ से बिश्‍नोई समाज से माफी मांगी है और उन्‍हें बख्‍श देने की गुजारिश की है।

 
सोमी अली का यह बयान ऐसे वक्‍त में आया है, जब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच 14 अप्रैल को हुए फायरिंग केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लॉरेंस बिश्‍नोई और उसके भाई अनमोल बिश्‍नोई को मामले में आरोपी बनाया है। इस केस में मकोका लगा दिया है और अनमोल को पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।

सोमी अली बोलीं- सलमान पर जो बीत रही, वो दुश्‍मन भी ना झेले

सोमी अली ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था। अब वह इंडस्‍ट्री से दूर हैं। वह मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में ‘नो मोर टीयर्स’ के नाम से NGO चलाती हैं। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए नए इंटरव्‍यू में सोमी ने सलमान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के बाद एक्‍टर की सुरक्षा पर चिंता जताई है। उन्‍होंने कहा, ‘सलमान से ब्रेकअप के बाद मैं 24 साल की उम्र में अमेरिका आ गई। पूरी दुनिया जानती है और मैं इसे बार-बार दोहराना नहीं चाहती। खासकर सलमान के साथ अभी जो हो रहा है, मैं अपने दुश्मन के लिए भी यह कामना नहीं करूंगी कि वह ऐसे दौर से गुजरे।’

‘मैं सलमान और उनके परिवार के लिए दुआ करती हूं’

सोमी अली ने आगे कहा, ‘मैं यही मानती हूं कि कोई भी इंसान ऐसी स्थिति का हकदार नहीं है, जिससे सलमान खान गुजर रहे हैं। मेरी दुआएं उनके साथ है। चाहे कुछ भी हो गया हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ हो, चाहे वह सलमान हो, शाहरुख हो या मेरा पड़ोसी हो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े।’

सोमी ने बताया उनकी मां को भी है सलमान की चिंता

साल 1993 में फिल्म ‘कृष्ण अवतार’ से मिथुन चक्रवर्ती के अपोजिट डेब्‍यू करने वाली सोमी ने आगे बताया, ‘जब मुझे और मेरी मां को फायरिंग की घटना के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए। उनकी मां ने भी ऊपरवाले से दुआ मांगी कि सलमान को कोई नुकसान न हो।’

सोमी अली ने ब‍िश्‍नोई समाज से सलमान के बदले मांगी माफी

सोमी इंटरव्‍यू में आगे कहती हैं कि किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘आज भी मैं गलतियां करती हूं। हम जब तक जीवित हैं गलतियां करते रहेंगे। लेकिन अगर आप किसी को मारने का प्रयास कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप सीमा पार कर रहे हैं। मैं किसी भी रूप में जानवरों के शिकार का समर्थन नहीं करती। लेकिन यह घटना कई साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के अनुरोध करना चाहती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें।’

‘उनको नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा’

सोमी अली ने सलमान के बदले बिश्‍नोई समाज से माफी भी मांगी। उन्‍होंने कहा, ‘अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं, कृपया उन्हें माफ कर दें। अगर किसी को न्याय चाहिए तो अदालत का रुख करना चाहिए। मुझे भारत की न्याय व्यवस्था और वकीलों पर अमेरिका की तरह ही पूरा भरोसा है। मैं बिश्नोई समुदाय से अपील करना चाहती हूं कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उसे बदला नहीं जा सकता, जो बीत गई सो बात गई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button