बॉलीवुड स्टाइल स्क्रिप्ट में भारतीय सेना… वेस्टर्न कमांड की ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की चेतावनी से बौखलाई पाकिस्तानी सेना, उगला जहर

इस्लामाबाद: भारत की वेस्टर्न कमाड के प्रमुख की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की सेना बौखला गई है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह से पिटने के बाद पाकिस्तान की सेना भारत पर अनर्गल आरोप लगा रही है। पाकिस्तान सेना ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह हालिया सीमा संघर्ष के बाद "इतिहास को अपनी मर्जी से गढ़ने की कोशिश कर रहा है" और इसके लिए "बॉलीवुड-स्टाइल की काल्पनिक कहानियां" गढ़ी जा रही हैं।
बुधवार को पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा है कि "भारतीय नेतृत्व सीमा पर हुई मई की झड़प के परिणामों को स्वीकार नहीं कर पा रहा और झूठे और बनावटी नैरेटिव के जरिए अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रहा है।" आपको बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने अपनी जनता को बताया है कि उसने मई संघर्ष में भारत को हरा दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान में रैलियां निकाली गईं थीं। लेकिन अब जैसे जैसे पाकिस्तानी अवाम को पता चल रहा है कि उनकी पिटाई कैसे की गई थी, तो अब पाकिस्तानी सेना कुछ से कुछ आरोप लगाकर अपना मुंह छिपा रही है।
ISPR के बयान में कहा गया है कि "स्पष्ट रूप से, भारतीय नेतृत्व इतिहास को अपनी मर्जी से ढालने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए बेसिर-पैर की, बॉलीवुड-स्टाइल में स्क्रिप्ट तैयार की जा रही हैं।" बयान में आगे कहा गया कि भारतीय सेना और राजनीतिक नेतृत्व "मारका-ए-हक में अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और उनके झूठ अब पूरी तरह उजागर हो चुके हैं।" पाकिस्तान सेना ने कहा कि भारत बार-बार आतंकवाद के आरोप दोहरा रहा है जिन्हें पाकिस्तान पहले ही कई बार खारिज कर चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान की सेना ने ये भी कहा कि "बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले, भारतीय सैन्य नेतृत्व ने वही भ्रामक, मनगढ़ंत और भड़काऊ प्रचार करना शुरू कर दिया है जो वे भारत में हर राज्य के चुनावों से पहले दोहराते हैं।