पाकिस्तान का शाहीन मिसाइलों का टेस्ट, भारत ने हर महीने किया 3 युद्धाभ्यास, अब दिल्ली ब्लॉस्ट, दक्षिण एशिया में फिर छिड़ेगी जंग?

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: फिलहाल इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि लाल किले के सामने कार में हुआ बम धमाका आतंकी हमला हो सकता है। हालांकि अभी जांच जारी है और किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता और आधिकारिक बयान का इंतजार है, लेकिन सवाल ये है कि अगर आतंकी हमले की पुष्टि हो जाती है तो क्या भारत, जिसने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित कर रखा है, उसे फिर से शुरू करेगा। 10 मई को हुए अचानक संघर्ष विराम के बाद से ही भारत और पाकिस्तान अगले युद्ध की तैयारी में लग चुके हैं। इसीलिए दिल्ली बम धमाके के बाद पाकिस्तान अलर्ट पर है और उसे डर सता रहा है कि भारत अगला हमला शुरू कर सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर शुरू होगा या नहीं, इसे जानने के लिए किसी सूत्र की तरफ मुंह ताकने की जरूरत नहीं है, बल्कि पिछले पांच महीने के टाइमलाइन पर बस एक नजर मारने भर की देर है। भारतीय सेना ने 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के स्थगित होने के बाद से नॉनस्टॉप युद्धाभ्यास किए हैं। थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो, जिस दिन कोई हथियार परीक्षण, कोई मिसाइल टेस्ट या युद्ध को लेकर कोई नया अभ्यास ना किया हो। जबकि इस दौरान पाकिस्तान में नये आतंकी शिविरों का बनना फिर शुरू हो चुका है और ऐसी रिपोर्ट है कि चीन ने पाकिस्तान को नये एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई की है, जिसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया था।





