‘पाकिस्तान की अल्लाह ने मदद की’, असीम मुनीर ने कबूला भारत के हाथों ऑपरेशन सिंदूर में पिटाई का सच

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के CDF और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कहा है कि भारत के साथ मई में हुए सैन्य टकराव के दौरान अल्लाह ने पाकिस्तान की मदद की थी। पाकिस्तान के नेशनल उलेमा कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि उन्होंने भारत से संघर्ष के दौरान अल्लाह की मदद आते महसूस की थी। मुनीर ने यह भाषण 10 दिसम्बर 2025 को दिया था। इसका वीडियो अब जारी किया है जिसे पाकिस्तानी टीवी चैनल ने रविवार को प्रसारित किए। मुनीर के बयान ने ये साबित कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों का हमला कितना घातक था।
मुनीर का दावा- अल्लाह की मदद महसूस की
कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मुनीर ने कुरान की आयत का जिक्र किया- अगल अल्लाह तुम्हारी मदद करता है, तो कोई तुम्हें हरा नहीं सकता। इसके साथ की कहा कि पाकिस्तान को संघर्ष के दौरान अल्लाह की मदद मिली थी। मुनीर ने दावा किया की उन्होंने ऐसी मदद महसूस की थी। मुनीर का यह भाषण सोशल मीडिया पर भी फैल रहा है।





