एक्ट्रेस कुशा कपिला ने तलाक को लेकर किया खुलासा

नई दिल्ली

कुशा कपिला बेहद पॉपुल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। सोशल मीडिया पर कुशा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। कुशा अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। इन दिनों कुशा कपिला 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं इसी साल की शुरुआत में कुशा ने सोशल मीडिया पर अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने शादी के छह साल बाद एक-दूसरे से तलाक लेकर ये रिश्ता खत्म कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कुशा काफी ट्रोल किया और उनके कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने इन सब को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

कुशा कपिला ने हाल ही में अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद ऑनलाइन धमकाए जाने के बारे में बात की। कुशा और जोरावर ने इस साल जून में अपने तलाक की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की थी। इसके बारे में बात करते हुए कुशा ने कहा, 'मैंने दिन में का एक टाइम फिक्स किया है जब मैं रोती हूं और मेरे साथ जो भी हुआ है उसे महसूस करती रहती हूं।'

कुशा कपिला को धमकी दी गई
कुशा ने कहा, 'मैं रोने के लिए खुद को आधा घंटा देती हूं और फिर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती हूं। वैसे भी लाइफ में बहुत कुछ करने को है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपनी पर्सनल लाइफ की खबरें शेयर करने पर धमकाया गया। यह पहली बार है जब मैं ये सब शेयर कर रही हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने आज ये सब शेयर किया। मैं नहीं चाहती थी कि कोई और मेरी तरह परेशान हो, आपको आंखों पर पट्टी बांधनी होगी लोगों की बातों को अनसुना करने के लिए।'

कुशा कपिला का वर्कफ्रंट
कुशा कपिला हाल ही में 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आई थीं। फिल्म में भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, शहनाज गिल, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया और करण कुंद्रा भी हैं। यह फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन करण बुलानी ने किया है। कुशा इससे पहले शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' में नजर आई थीं। इसमें चैतन्य चौधरी, अमित साध और किरण कुमार भी हैं। यह फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button