ऐपल ने अपने 10th जनरेशन आईपैड की में 5000 की कटौती

नई दिल्ली

ऐपल ने अपने 10th जनरेशन आईपैड की कीमत में कटौती कर दी है। यह कटौती सीधे 5000 रुपये की हुई है। इस आईपैड को पिछले साल 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के ठीक एक साल बाद ऐपल पैड की कीमत में कटौती कर दी गई है। नया आईपैड वाई-फाई मॉडल पिछले साल 44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल 59,900 रुपये में आएगा।

कीमत और ऑफर्स
वही 10th जनरेशन आईपैड की शुरुआती कीमत 39,900 रुपये है। इसका मतलब है कि कीमत में सीधे 5000 रुपये की कटौती हुई है। फेस्टिवल सीजन में 10th जनरेशन आईपैड मौजूदा वक्त में इंस्टैंट 4000 रुपये कैशबैक पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ऐसे में 10th जनरेसन आईपैड को 35,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो कि 9th जनरेशन आईपैड के मुकाबले 3000 रुपये ज्यादा है। ऐपल की तरफ से आईपैड प्रो, 9th आईपैड एयर की कीमत में कटौती नहीं की गई है। ऐपल पैड को ऐपल स्टोर के साथ ही ऐपल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ऐपल पैड को ऐपल के पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Apple iPad 10th जरनेशन के स्पेसिफिकेशन्स
आईपैड 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। 10वीं पीढ़ी का आईपैड वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहद शानदार है। इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। पिछले मॉडल में 7MP फ्रंट कैमरा दिया गया था। 10वीं पीढ़ी के आईपैड में लंबी बैटरी लाइफ के साथ ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन और यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button