प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के केस में क्राइम ब्रांच ने फाइल की चार्जशीट

नईदिल्ली

दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट फ़ाइल कर दी है. 24 जून 2023 को चांदनी चौक की एक फर्म के डिलेवरी एजेंट से दिनदहाड़े गाड़ी रुकवाकर लूट की गई थी. वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई थी कैद. 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर इस लूट को अंजाम दिया था.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया था. पटियाला हाउस कोर्ट में करीब 1417 पेज की चार्जशीट फ़ाइल की गई है. क्राइम ब्रांच ने लूट के करीब 25 लाख रुपये बरामद किये हैं.

लूट से पहले दो दिन तक
शुरुआती जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने लूट कांड को अंजाम देने से पहले रेकी की थी. इसके बाद लूट को अंजाम दिया. पीड़ित ने लाल किले से गुरुग्राम के लिए टैक्सी बुक की थी. लेकिन जैसे ही टैक्सी प्रगति मैदान टनल से गुजरी, बदमाशों ने इसे रोककर पीड़ित से पैसे लूट लिए.

उस्मान और प्रदीप लूटकांड के मास्टरमाइंड
पुलिस के मुताबिक, उस्मान और प्रदीप इस वारदात के मास्टमाइंड हैं. उस्मान को चांदनी चौक इलाके में नकदी की आवाजाही के बारे में जानकारी थी, क्योंकि वह वहां कई सालों तक एक ई-कॉमर्स कंपनी में कूरियर बॉय के तौर पर काम कर चुका था. उस्मान ने कई बैकों से कर्ज ले रखा था और वह क्रिकेट सट्टेबाजी में भी पैसा हार गया था. ऐसे में उसने कर्ज चुकाने के लिए इस लूट की साजिश रची. इसके बाद टारेगट की पहचान की गई.

उस्मान को जानकारी थी कि चांदनी चौक में कैश ट्रांजेक्शन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. ऐसे में उसने टारगेट की पहचान कर उसकी रेकी शुरू की. शनिवार को उस्मान ने अपने साथियों को बताया कि हरियाणा नंबर की टैक्सी में कैश ले जाया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button