कूड़ा जलाने में नगर निगम पर 25 हजार का जुर्माना
गाजियाबाद.
ग्रैप लागू होने के बाद जनपद में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रदूषण विभाग ने नगर निगम समेत छह संस्थाओं पर करीब 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पिछले नौ दिनों से प्रदूषण का स्तर उतार चढ़ाव की स्थिति में है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लए विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रदूषण विभाग ने आनंद विहार इंडस्ट्रियल एरिया में कूड़ा जलाने पर नगर निगम पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं वसुंधरा स्थित मैसर्स गार्डनिया गैलमोर सासइटी पर औद्योगिक प्रदूषण फैलाने पर 10 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना तय किया है। दूसरी ओर वैशाली क्षेत्र में तीन प्लॉट पर निर्माण सामग्री के कारण धूल उड़ रही थी। इन तीनों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगया है। साहिबाबाद क्षेत्र में निर्माणाधीन स्थल पर निर्माण सामग्री के कारण उड़ रही थी। इस पर भी 10 हजार जुर्माने की कार्रवाई की गई है।