Realme Narzo 60x 5G पर चल रहा डिस्काउंट, आज ही खरीदे
Realme Narzo 60x 5G को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा, 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। चलिए जानते हैं Realme Narzo 60x 5G की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स।
Realme Narzo 60x 5G की कीमत: इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसे नेबुला पर्पल और स्टेलर ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस फोन के साथ कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं जिसमें EMI, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल होंगे। हालांकि, इनकी जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन सेल लाइव होते ही डिटेल्स सामने आ जाएंगी।
Realme Narzo 60x 5G के फीचर्स:
इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो Realme UI 4.0 पर आधारित है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी तक की रैम दी गई है जिसे वर्चुअली 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
यह फोन ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।