नोएडा सोसाइटी में कुत्ते पर विवाद, दबंग महिला ने भाजपा नेता को लपेटा

नोएडा

नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू वन सोसाइटी में गुमशुदा कुत्ते का पोस्टर हटाने से नाराज महिला ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) अध्यक्ष और भाजपा नेता नवीन मिश्रा से बदसलूकी कर दी। सबके सामने कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगी।

 

 हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में कोतवाली सेक्टर-113 में आशी सिंह समेत एक अन्य के मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोसाइटी में हुए हंगामे के वायरल वीडियो में आशी नवीन का कॉलर पकड़े दिख रही है।

इसे बाद वह एओए अध्यक्ष को धक्का देकर बाल नोचती नजर आ रही है। करीब एक मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी। वीडियो जांच में पुलिस को पता चला कि सोसाइटी निवासी आशी सिंह का कुत्ता लापता हो गया है।

आशी ने गुमशुदा कुत्ते का पोस्टर सोसाइटी में चस्पा किया था। आरोप है कि एओए ने पोस्टर को हटा दिया था। इससे नाराज आशी ने एओए अध्यक्ष से बदसलूकी कर दी। वहीं सोसाइटी के एओए की तरफ से बताया गया कि दीपावली के मद्देनजर पेंटिंग की जा रही है।
 
पोस्टर लगने की वजह से पेंट खराब हो रहा था। मामले में सोसाइटी निवासियों के विरोध के बाद पोस्टर हटाया गया था। कोतवाली सेक्टर-113 में नवीन मिश्रा की शिकायत पर आशी सिंह व उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पहले भी सामने आए हैं महिलाओं की दबंगई के मामले
नोएडा में सोसाइटी के अंदर रहने वाली महिलाओं की दबंगई का इतिहास पुराना है। पिछले साल सेक्टर-39 क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने नशे में सिक्योरिटी गार्डों से मारपीट की थी। इस मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया था।

वहीं सेक्टर-121 स्थित सोसाइटी में भी नशे में धुत तीन युवतियों ने गार्डों के साथ बदसलूकी की थी। एक महीने पहले ही सेक्टर-42 स्थित सोसाइटी में सामान भरे ट्रक को अंदर ले जाने के दौरान महिला की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था।

पोस्टर लगने की वजह से पेंट खराब हो रहा था। मामले में सोसाइटी निवासियों के विरोध के बाद पोस्टर हटाया गया था। कोतवाली सेक्टर-113 में नवीन मिश्रा की शिकायत पर आशी सिंह व उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button