ऊर्जा मंत्री तोमर ने घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि के आस्थगित पत्र किए वितरित

भोपाल

राज्य सरकार द्वारा एक किलो वाट तक घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की 31 अगस्त 2023 तक की राशि आस्थगित की गई है। ऐसे उपभोक्ताओं को आज उनके आस्थगित के पत्र सौंपे गए हैं। ग्वालियर शहर के कुल 60 हजार161 उपभोक्ताओं के कुल 135 करोड रुपये एवं ग्वालियर ग्रामीण के कुल 69 हजार 274 उपभोक्ताओं के 103 करोड रूपये की राशि आस्थगित कर छोटे उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह  विचार बकाया बिलों की राशि के आस्थगित पत्र वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

तोमर ने कहा कि  सितम्बर से उनके बढ़े हुए बिजली बिल नहीं आयेगें। साथ ही कहा कि ग्वालियर में तेजी से विद्युत के सुदृणीकरण का कार्य किया जा रहा है। घरों के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइनों को हटाकर मोनो पोल लगाये जा रहे हैं। इससे विद्युत की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से निजाद मिलेगी। साथ ही विद्युत सबस्टेशन बनाये जा रहे हैं और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई जा रही है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button