18 साल में BJP ने MP को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया, कांग्रेस का डर सता रहा है: सुरजेवाला

 नई दिल्ली

  भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी करने के बाद, कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा।  कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 18 सालों में बीजेपी ने राज्य को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है और लोगों के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व भी भगवा पार्टी यह जानती है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों से खुद को दूर कर लिया है। यह भी कहा कि इससे साफ हो गया है कि बीजेपी को किस तरह कांग्रेस का डर सता रहा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक पोस्ट में कहा, " 18 सालों में मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया। ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है। इसीलिए 15 दिन पहले श्रीमान अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया ।

ये बात शिवराजसिंह जी को मन ही मन बहुत सालती थी। दूसरी ओर सिंधिया जी भी अपनी लोकसभा की हार तथा अपने क्षेत्र में लगातार  स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे। बस दोनों नेताओं ने सोचा अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया । केंद्रीय नेतृत्त्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश में जीर्णशीर्ण हो चुकी सत्ता की डूबती नाव की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते ,कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की ज़रूरत है।

मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा ,"हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम" की है, ये साफ़ है। इस बात को कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा भी  कि हमको टिकिट देकर केंद्रीय नेतृत्त्व ने चौंका दिया । इन टिकिटों की घोषणा के बाद महाराज और शिवराज कह रहे हैं, -"न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी।" अर्थात हमारी सत्ता तो जा ही रही है, मगर हमारे साथ साथ इन  नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में एक रैली को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। इस सूची में इंदौर-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। पार्टी द्वारा जारी 39 उम्मीदवारों की सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री, प्रह्लाद सिंह पटेल, नरसिंहपुर से; कृषि मंत्री और पार्टी की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख तोमर दिमनी-मुरैना से; और ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते निवास से। चार अन्य लोकसभा सदस्य – सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, जबलपुर-पश्चिम से राकेश सिंह और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह – आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button