इरफान पठान ने सिलेक्टर्स पर उठाए सवाल, अगर मैं संजू सैमसन की जगह होता तो मुझे बहुत निराशा होती

 नई दिल्ली

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय भारत की किसी भी तरह की टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनको एशिया कप 2023 के लिए चुना नहीं गया था। वे रिजर्व के तौर पर टीम के साथ थे। इससे पहले उन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम में जगह नहीं मिली, जबकि भारत की वनडे वर्ल्ड कप की टीम का भी वे हिस्सा नहीं हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सिलेक्टर्स पर सवाल उठाए हैं।

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दावा किया है कि अगर वे संजू सैमसन की जगह होते तो बहुत निराश होते। इरफान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर मैं अभी संजू सैमसन की जगह होता तो मुझे बहुत निराशा होती।" इरफान ने ऐसा उस समय कहा है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया और उस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। यहां तक कि कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन सैमसन इस टीम में नहीं हैं।

वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन का रिकॉर्ड अच्छा है और उन्होंने अब तक खेले 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 12 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए कुल 390 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है और वे 55.71 के औसत से रन बनाने में सफल हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 104 का रहा है। वे अब तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। हालांकि, बावजूद इसके उनसे पहले सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है। सूर्या का रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में बहुत ही खराब है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button