चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शुक्रवार को करेंगे करोंद रेलवे क्रॉसिंग आरओबी और स्मार्ट सड़क का लोकार्पण

नरेला विधानसभा के समस्त वार्डों में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 6 अक्टूबर को नरेला विधानसभा के समस्त वार्डों में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें कृषि उपज मंडी के पास करोंद रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर और स्मार्ट सड़क एवं पुराने शहर में आरिफ नगर से कृषि उपज मंडी मुख्य मार्ग के पास करोंद रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। करोंद क्षेत्र के रहवासियों द्वारा लंबे समय से इस ओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी। इस ओवर ब्रिज से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को बार-बार लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

करोंद क्षेत्र में आरओबी और स्मार्ट सड़क से यातायात होगा सुगम

करीब 26 करोड़ की लागत से बनकर तैयार करोंद रेलवे क्रॉसिंग आरओबी से ट्रैफिक की समस्या हल होगी। रेलवे क्रॉसिंग से करोंद की ओर कृषि उपज मंडी और दूसरी ओर आरिफ नगर और डीआईजी बंगला क्षेत्र स्थित है। रेलवे क्रासिंग के चलते यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती थी। आरओबी के निर्माण से लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। करोंद क्षेत्र के आसपास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, नवीन नगर, बैरसिया रोड, आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, जेपी नगर, चौकसे नगर, कैंची छोला, काजी कैंप सहित आसपास के इलाकों से प्रतिदिन आने-जाने वाले लगभग 5 लाख लोगों को इस आरओबी से लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त करोंद चौराहे से कृषि उपज मंडी तक लगभग 10 करोड़ की लागत से निर्मित स्मार्ट सड़क के मुख्य चौराहे पर यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।

नरेला में यहां भी होंगे विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन

वार्ड 59, बौद्ध विहार कॉलोनी में जल वितरण नालिकाओं को बिछाने व घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य, वार्ड 69, बी-सेक्टर के पार्क में पेविंग ब्लॉक तथा हाईमास्क लगाने का कार्य, वार्ड 37 द्वारका नगर में जल वितरण नलिका बिछाने का कार्य एवं पार्श्व स्तुति कॉलोनी, विनायक कैंपस, कस्तूरी ग्रीन, अनुपम कस्तूरी, हरसिद्धी कॉलोनी एवं इंडस कॉलोनी में जल वितरण नलिकाओं के बिछाने व घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य, वार्ड 38, कौशल्या कॉलोनी, कृष्णा कैंपस एवं हिनोतिया में जल वितरण नलिका बिछाने एवं घरेलू नल कनेक्शन, वार्ड 70, उच्च स्तरीय टंकी से इंडस्ट्रीयल ऐरिया तक सीसी सड़क का कार्य, वार्ड 75, काशीपुरी एवं बंजारा बस्ती में डामरीकरण का कार्य, वार्ड 79, स्मार्ट रोड़ एवं मंडी आर.ओ.बी. का लोकार्पण, वार्ड 77, स्वामी शांति प्रकाश एवं कमल नगर में सीसी सड़क का निर्माण कार्य, वार्ड 78, विश्वकर्मा नगर में सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य होगा।

वार्ड 38 एवं 39 में रहवासियों को मिली सौगात

मंत्री सारंग ने गुरूवार को वार्ड 39 चाणक्यपुरी ऐशबाग में पार्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्ड 38 में शेष समस्त सड़कों, नालियों सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान रहवासियों ने विकास कार्यों की सौगात के लिये मंत्री सारंग का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button