इस्राइल-हमास युद्ध के इनपुट पर देर रात पुलिस ने की गश्त
नई दिल्ली.
इस्राइल हमास युद्ध को छह दिन बीत गए हैं। इसमें अभी तक 2800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 1,300 लोगों की मौत इस्राइल में हुई है और 1,500 से ज्यादा लोग गाजा पट्टी में मारे गए हैं। इस्राइल की सेना गाजा पट्टी पर हवाई हमलों के बाद अब जमीन पर लड़ाई की तैयारी कर रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जामा मस्जिद के आसपास चारदीवारी वाले शहर क्षेत्र में देर रात गश्त की गई। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास गाजा में चल रहे इस्राइल हमले के बीच उन्हें प्राप्त कुछ इनपुट के मद्देनजर आयोजित किया गया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने निवास क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज अदा करें और नमाज अदा करने के लिए कहीं और न जाएं।