राबिन बने मिस्टर संभाग व मिस संभाग बनी संजन्ना

रायपुर

जिला बॉडी बिल्डिंग एवं पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर संभाग रायपुर बने राबिन सिंह एवं मिस संभाग रायपुर संजन्ना भन्नेट, मि एंड मिस कपल बॉडी बिल्डिंग में मुरली वैष्णव और संजन्ना भन्नेट को खिताब से नवाजा गया।

रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग के जज महेंद्र टेकाम छग प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह हेमंत परमाले शशि साहू निर्मल भारती ने निर्णायकी की भूमिका अदा की। विजयी बॉडी बिल्डिंग इस प्रकार है – 50 किलो में मनीष कुर्रे, चेतन दीप, शशि बाघ। 55  किलो मे सुमित वर्मा, मनोज निहाल, सूरज निषाद। 60 किलो में विद्या तांडी, विक्रांत साहू व चंद्र दीप भारती। 65 किलो में लक्की नेताम, जल्ला उपेंद्र राव।

70 किलो में देवेश कुमार धीवर, दीपक मसीह व सुहैल राणा। 75 किलो मे सिद्धांत दुबे। 80 किलो में राबिन सिंह, 85 किलो में रवि नेताम। दिव्यांग बॉडी बिल्डर दुष्यंत कुमार ध्रुव, वेद प्रकाश साहू, मास्टर ग्रुप में कन्हैया ग्वाल व मुरली वैष्णव, मेंस फिजिक मॉडल में सिद्धांत दुबे, लक्की नेताम, विशाल दुबे, मोहन कुमार, सौरभ तिवारी विजयी रहे। कार्यक्रम का संचालक अमित रामटेके ने किया जबकि आभार सोहन वर्मा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button