राजगढ़ सरपंच रमेश प्रसाद बिल्ला ने की चंदला विधानसभा सीट 49 से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग

                      ,      

 छतरपुर

जिले की आरक्षित चंदला विधानसभा सीट क्रमांक 49 से अहिरवार रमेश प्रसाद बिल्ला सरपंच द्वारा कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भोपाल निवास पर पहुंचकर अपना बायोडाटा दिया है रमेश बिल्ला के द्वारा पूर्ब मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को अवगत कराया गया कि 30 वर्षों से कांग्रेस  की हार सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट न देने के कारण से हो रही है

जातिगत ठाकुरबाद, ब्राह्मणवाद की गुटबाजी भी हार का कारण बनी हुई है छतरपुर और पन्ना जिले में अहिरवार समाज की बोट 5 लाख है अगर पार्टी अहिरवार समाज के साथ अनदेखी करती है और उपेक्षा का शिकार अहिरवार समाज करती है तो पार्टी को नुकसान होना तय है बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की पैरों तले जमीन खिसक जाएगी अहिरवार समाज को टिकट नहीं देने से पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में जाकर अहिरवार रमेश प्रसाद बिल्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  से मुलाकात की रमेश प्रसाद बिल्ला का कहना है कि जिला छतरपुर एवं जिला पन्ना में 5 लाख अहिरवार वोटर हैं जिनका उपयोग राजनीतिक पार्टियों के द्वारा डिस्पोजल के रूप में प्रयोग किया गया रमेश प्रसाद बिल्ला का कहना है

कि चंदला विधानसभा से अगर उनको टिकट दी जाती है तो अहिरवार समाज में पकड़ रखने वाले रमेश बिल्ला को टिकट देने से संपूर्ण समाज का विलय कांग्रेस पार्टी मे हो सकता है रमेश बिल्ला के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि जिला के नेताओं के द्वारा पार्टी को गुमराह करके अहिरवार समाज को गुमराह किया गया सामंजस्य बनाकर रमेश प्रसाद बिल्ला को टिकट दिया जाए जिससे अहिरवार बोटर  दोनों जिला मैं मिलाकर पन्ना और छतरपुर  में बोटर 5 लाख है  अहिरवार को प्रत्यासी ना  जाने के कारण से कॉन्ग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है अगर रमेश प्रसाद बिल्ला को टिकट दी जाती है कांग्रेस पार्टी को अहिरवार बोटर में इजाफा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button