नीना गुप्ता के साथ काम करेंगी रकुल प्रीत सिंह!

मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, नीना गुप्ता के साथ कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म में काम करती नजर आ सकती है।
'दे दे प्यार दे' ,'थैंक गॅाड' और छतरीवाली जैसी फिल्मों में काम कर चुकी रकुल प्रीत सिंह आशीष शुक्ला के निर्देशन में फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। इस फिल्म में नीना गुप्ता की भी अहम भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि यह एक कामेडी-थ्रिलर फिल्म है, जिसका शीर्षक अभी तय नहीं है।

इस फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ कई और जानेमाने कलाकार होंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर महीने के अंत से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और निर्माताओं की योजना शूटिंग दिसंबर तक खत्म करने की है।

29 सितंबर को रिलीज निरहुआ- आम्रपाली दुबे की फिल्म मंडप

मुंबई
 एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ एवं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म मंडप 29 सितंबर को रिलीज ।

निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि फिल्म मंडप देश भर में रिलीज होगी। उम्मीद है हमारी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। हमने इस फिल्म को बिग स्केल पर बनाया है। फिल्म की कहानी के अनुसार, फिल्म की भव्यता दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है।

वहीं, निरहुआ ने दर्शकों से फिल्म मंडप देखने की अपील करते हुए कहा कि मंडप एक स्वस्थ मनोरंजन वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्दगिर्द है। फिल्म को आनंद सिंह ने निर्देशित किया है। फिल्म मंडप एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है। हम सबों ने फिल्म में अपना पूरा योगदान दिया है। इस फिल्म को अप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देखें और इसके बारे में चर्चा भी करें कि आपको फिल्म कैसी लगी।

फिल्म मंडप की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह ने बताया कि फिल्म के संवाद से लेकर गीत संगीत तक बहुत अच्छे हैं। फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली मुख्य भूमिका में हैं, जो फर्स्ट लुक में शादी के जोड़े में नजर आए हैं। फिल्म के खूबसूरत गाने की संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविन्द तिवारी, उमा लाल यादव हैं। लेखक मनोज पांडे हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी हैं। नृत्य कानू मुखर्जी का है। कला राजीव शर्मा और संकलन जितेंद्र सिंह जीतू ने किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button