Telegram स्टोरीज पर भी दिया जा सकता है रिएक्शन
नई दिल्ली
आम में से अधिकतर लोग Telegram एप का इस्तेमाल करते होंगे। Telegram व्हाट्सएप जैसा ही एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। Telegram ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम की तरह स्टोरीज फीचर पेश किया है। इसका अपडेट अब सभी को मिल गया है। Telegram स्टोरीज भी चैट बॉक्स के टॉप पर दिख रहा है।
Telegram स्टोरीज पर भी रिएक्शन दिया जा सकता है और रिप्लाई किया जा सकता है। टेलीग्राम स्टोरीज में फोटो, वीडियो और टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। Telegram स्टोरीज को 6, 12, 24 और 48 घंटे के लिए शेयर किया जा सकता है। नया फीचर होने के कारण कई लोगों को Telegram स्टोरीज अपलोड करने का तरीका नहीं पता है। आइए हम आपको बताते हैं।
Telegram एप में स्टोरीज कैसे लगाएं?
अपने फोन Telegram एप को ओपन करें।
अब कैमरा आईकन पर टैप करें जो कि नीचे की ओर दाहिने कोने में दिख रहा है।
इसके बाद फोटो क्लिक करें या वीडियो के लिए शटर को कुछ देर दबाकर रखें।
यदि पहले से क्लिक की गई फोटो-वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो ऊपर की स्वैप करें।
इसके बाद कैप्शन बॉक्स में कैप्शन डालें।
अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
अब आपकी Telegram स्टोरीज अपलोड हो गई है।
व्हाट्सएप की तरह आप Telegram स्टोरीज की प्राइवेसी भी सेट कर सकते हैं कि कौन इसे देखेगा और कौन नहीं।