Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo Y17s की बिक्री शुरू

नई दिल्ली

वीवो ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y17s लॉन्च कर दिया है। फोन शानदार पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। वैसे तो यह एक बजट स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए एक शानदार फीचर दिया गया है। बता दें कि आईफोन 15 में ओवरहीटिंग का इश्यू सामने आया था, जिसके बाद उसकी काफी किरकिरी हुई थी। ऐसे में स्मार्टफोन ब्रांड ओवरहीटिंग के लेकर काफी सचेत हो गए हैं।

रियलमी और शाओमी से होगी टक्कर
बता दें कि बजट स्मार्टफोन कैटेगरी काफी ओवर क्राउडेड है। इस कैटेगरी में टेक्नो, रियलमी , वीवी और ओप्पो ब्रांड के स्मार्टफोन मौजूद है, जिसकी सीधी टक्कर वीवो के बजट स्मार्टफोन Vivo Y17s से मानी जा रही है।

कीमत और ऑफर्स
Vivo Y17s को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। फोन को आज यानी 3 अक्टूबर 2023 से बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन में क्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स
vivo Y17s स्मार्टफोन में शानदार डिजाइन दी गई है। फोन शानदार 2.5D फ्लैट फ्रेम में आता है। अगर डिस्प्ले की बात की जाए, तो फोन में 6.56 इंच की HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। vivo Y17s स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 MP का है। इसके अलावा 2 MP बोकेह कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 15W फ्लैशचार्ज सपोर्ट मिल जाता है। फोन एआई पॉवर्ड सेफ चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसका फायदा यह होगा कि फोन ओवरहीट नहीं होगा। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन 4GB एडिशन रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button