चार मंडलों के 17 कार्यकतार्ओं पर अनुशासन का डंडा चलाकर पार्टी ने लिया निष्कासन वापस

बालौद

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चार मंडलों के 17 कार्यकतार्ओं पर अनुशासन का डंडा चलाकर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने वाले जिला भाजपा अध्यक्ष ने उनका निष्कासन वापस लेते हुए पार्टी में बने रहने को कहा है। इनमें से ज्यादातर पार्टी से बगावत करके चुनाव लडने वाले लोग शामिल हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने सभी 17 कार्यकतार्ओं का निष्कासन बहाली आदेश जारी किया है। दरअसल विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने सभी का निष्कासन रद्द किया है।जारी आदेश के अनुसार बालोद शहर मंडल से यूसूफ खान ,असीम दीवान, राजेश सोनी, अर्जुंदा मंडल से लीलेश्वर ठाकुर, चंद्रिका देवांगन, योगेश देवांगन, किर्ति उइके, शत्रुघन यादव ,नेमिन यादव, संतोषी यादव, पोषण यादव ,डौंडी  लोहार मंडल से प्रेमचंद भंसाली दल्ली राजहरामंडल मंडल से संतोष देवांगन, टी ज्योति, कुमारी रावटे, रमणी बाध, दीपिका सपहा का पार्टी में पुन: बहाली हुई यह जानकारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राकेश यादव ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button