यात्री बस को पीछे से जोरदार मारी टक्कर,दोनों वाहनों के बीच में दबकार बाइक सवार भी आया चपेट में

धार

  राऊ- खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे । शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे घाट पर फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया । ब्रेक फेल ट्राले ने आगे चल रही यात्रियों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही बस , आगे चल रहे दूसरे ट्राले में पीछे से जा घुसी ।

हादसे के बाद बस का चालक अपने ही वाहन में फंस गया । वहीं बस एवं ट्राले के बीच में एक कार भी पूरी तरह नीचे दबा गई । घटना धामनोद थाना क्षेत्र कि बताई जा रही है  पुलिस भी मौके पर पहुंची ।

जानकारी अनुसार इंदौर कि तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला क्र एच आर 65 ए 7564 के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रही बस क्र एमपी 09 एफ ए 8168 को ट्राले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बस, आगे चल रही दूसरे ट्राले में पीछे से जा घुसी। वहीं ट्राले एवं बस के बीच में एक कार क्र एमपी 12 सीए 1780 भी नीचे पूरी तरह से दबा गई । वहीं हादसें में एक बाइक सवार भी चपेट में आया ।

बाइक पर पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे जिन्हें भी चोट आई है । हादसे में 10 से अधिक घायल हुए जिसमे अनीता उम्र 33 वर्ष निवासी बड़वी, माधुरी पति दीपक उम्र 23 वर्ष निवासी खरगोन , मोहित पिता दीपक उम्र 5 वर्ष निवासी खरगोन , दीपक पिता हजारीलाल उम्र 25 वर्ष, संतोष पिता कैलाश उम्र 21 वर्ष निवासी उमरबन , रमेश पिता सत्यनारायण उम्र 70 वर्ष निवासी इंदौर वहीं एक मृतक शामिल है । सभी घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। मौके पर धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार एवं काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button