स्त्री की ये ख़राब आदतें बनती है बर्बादी का कारण, मां लक्ष्मी भी छोड़ देती हैं ऐसा घर

 बुरी आदतें और अवगुण ना पुरुष में होने चाहिए और ना ही महिला में. लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों में महिला को देवी समान दर्जा प्राप्त है और महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. इसलिए कहा जाता है कि, जिस घर की महिलाएं खुश रहती हैं वहां सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है.

लेकिन महिलाओं की बुरी आदतों से घर बर्बाद होते भी देर नहीं लगती है. हिंदू धर्म में महिलाओं की कुछ ऐसी बुरी आदतों के बारे में बताया गया है, जो घर की दरिद्रता का कारण बनती है और ऐसे अवगुण वाली महिला जिस घर पर होती है, वहां मां लक्ष्मी तनिक देर भी नहीं ठहरती हैं और घर पर अलक्ष्मी निवास करने लगती हैं. साथ ही महिलाओं की ऐसी आदतों से परिवार का पतन हो जाता है. इसलिए यह जान लीजिए कि, आखिर वो कौन सी बुरी आदतें हैं, जिसे महिलाओं को सुधार लेना चाहिए.

इन आदतों से महिलाएं रहें दूर

  •     रोटी के लिए आटा अधिक गूंथना और बाकी बचे आटे को फ्रिज आदि में रखकर दोबारा इसका इस्तेमाल करना. ऐसा कई महिलाएं करती हैं. लेकिन घर की सुख-समृद्धि के लिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है.
  •     घर पर अतिथि के आने पर नाराज हो जाना और उनका सत्कार न करना भी अच्छी आदत नहीं है. हिंदू धर्म में अतिथि को भगवान समान माना गया है. इसलिए घर आए अतिथि का सम्मान और सत्कार करें.
  •     महिलाओं के सुबह देर तक सोए रहने और शाम को सूर्यास्त के तुंरत बाद सोने की आदत घर पर दरिद्रता का कारण बनती है.
  •     महिलाओं को एकादशी, अमावस्या और गुरुवार के दिन भूलकर भी बाल नहीं धोना चाहिए.
  •     ऐसी महिलाएं जो कोई भी व्रत-उपवास नहीं करती हैं और नियमित रूप से पूजा-पाठ नहीं करतीं. ऐसे घर पर मां लक्ष्मी वास वहीं करतीं.
  •     महिलाओं को सुबह उठकर सबसे पहले घर की साफ-सफाई करनी चाहिए और फिर स्नान कर पूजा-पाठ करना चाहिए. इसके बाद ही भोजन करना चाहिए. जो महिलाएं सुबह उठकर बिना घर की साफ-सफाई किए भोजन कर लेती हैं, उनसे मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं.
  •     रात को रसोई की साफ-सफाई किए बिना और जूठे बर्तन छोड़कर सो जाने की आदत को भी आज ही सुधार लें. रसोई गंदा छोड़कर सो जाने से घर पर तेजी से नकारात्मकता फैलती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button