रायसेन जिले की महिला पंचायत पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
भोपाल
राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 'She is a Changemaker' विषय पर रायसेन जिले की ग्राम पंचायतों की महिला जन-प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 27 सितंबर को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के अमित खरे ने स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण एवं संवहनीय आजीविका में ग्राम पंचायतों की भूमिका के बारे में बताया। श्रीमती ऋचा मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार, AIGGPA ने नेतृत्व कौशल विषय पर चर्चा की। डॉ. सुप्रभा पटनायक, प्रमुख सलाहकार तथा संस्थान के सलाहकार गौरव खरे, भागवत अहिरवार एवं अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। रायसेन जिले की महिला सरपंचों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और राष्ट्रीय महिला आयोग एवं सुशासन संस्थान का आभार व्यक्त किया।