अग्रसेन जयंती महोत्सव में 30 से 8 अक्टूबर तक होंगे विविध आयोजन

रायपुर

21 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुुरुआत रविवार को शंकर नगर में स्थित सिंधी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम से हुई जहां अग्रबंधुओं के लिए विविध आयोजन किए गए। 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक विविध आयोजन होंगे।

जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल व प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया कि 30 से 1 अक्टूबर तक गुढि?ारी, चौबे कॉलोनी, गीतांजली नगर, मोवा-कांपा, रामसागरपारा-जवागरनगर, भाटागांव, संतोषीनगर – कमलविहार की समिति विविध आयोजन होंगे। 1 व 2 अक्टूबर को अशोक रत्न व टाटीबंध, 7 व 8अक्टूबर को अवंती विहार, देवेंद्र नगर, कोटा, कचना विधानसभा, शैलेंद्र नगर, समता कॉलोनी, सदर बाजार, 8 अक्टूबर को पुरानी बस्ती व फाफाडीह की मोहल्ला समितियां अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान विभिन्न स्पधार्एं आयोजित करेंगी। द्वितीय चरण में इन सभी मोहल्ला समितियों में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले अग्रबन्धु सेंट्रल लेवल पर  10 से 15 अक्टूबर को अग्रसेन  धाम छोकरा नाला में कार्यक्रम एवं स्पधार्ओं का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button