1 से 7 अक्टूबर तक राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन

जगदलपुर

बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा वन्य जीवों के संरक्षण और जैव विविधताओं को बचाने कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 1 से 7 अक्टूबर तक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया गया है, इसके तहत पूरे सप्ताह भर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर गणवीर ने बताया सप्ताह के पहले दिन 1 अक्टूबर को पक्षी संरक्षण को लेकर जागरुकता लाने मैराथन दौड़ का आयोजन तीरथगढ़ में आयोतिज किया गया है। 2 अक्टूबर को वन्यजीवों के संरक्षण में ग्रामीणों और वनविभाग की भूमिका सहित दोनों के सहयोग से वनों के संरक्षण को लेकर चर्चा होगी, इसमें पार्क से लगे गांवों की इको विकास समतियां हिस्सा लेंगी। 3 अक्टूबर को संस्कृति और प्रकृति विषय पर प्रतियोगिता आन लाइन होगी। 4 अक्टूबर को स्थानीय समुदाय के जल-जंगल और जमीन से जुड़े लोकगीतों की स्पर्धा नेतानार में करवाई जाएगी। 5 अक्टूबर को वन और वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर भाषण प्रतियोगिता भी आन लाइन होगी। 6 अक्टूबर को कोलेंग में पक्षी अवलोकन सहित जैव विविधता शिविर लगाया जाएगा। 7 अक्टूबर को प्रकृति की गोद में बसा मेरा गांव की थीम पर चित्रकला सहित गुलेल से निशान साधने की प्रतियोगिता हाईस्कूल मावलीपदर में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button